
मीरा राजपूत भले ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का हिस्सा न हों, लेकिन इस स्टार वाइफ का फैशन किसी भी दूसरी बीटाउन हसीना से कम नहीं है। ट्रडिशनल से लेकर वेस्टर्नवेअर में मीरा इतनी शानदार स्टाइल चूज करती हैं कि देखने वाले भी उनके मुरीद हो जाते हैं। हालांकि, शाहिद कपूर से शादी करने से पहले उनका स्टाइल जरा अलग था। पहले की तस्वीरें देखें, तो उनमें मीरा सिंपल ऐंड सोबर कपड़ों में नजर आती हैं। वहीं शादी के बाद मीरा के फैशन ने 360 डिग्री टर्न लिया और उसमें बोल्डनेस जुड़ती चली गई। मीरा के स्टाइल के इस पहले और बाद के डिफरेंस को तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर उनकी बिफोर वेडिंग की कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिन्हें देख आप भी शायद हमारी बात से सहमत होते नजर आएंगे। मीरा राजपूत के ट्रडिशनल लुक की बात करें, तो वह साड़ी से लेकर सूट और लहंगे में नजर आती हैं। इसके लिए यह बाला एक से बढ़कर एक डिजाइनर और स्टाइल को चुनती है। हालांकि, पहले मीरा सिंप्लिसिटी पर ज्यादा फोकस करती थीं। उनके साड़ी के ब्लाउज सिंपल डिजाइन के होते थे, वहीं साड़ी भी ज्यादा डिजाइनर नहीं होती थी। वहीं अब तो यह बाला स्पैगटी स्लीव्स तक के ब्लाउज को पहने दिखाई दे जाती है। मिसिस कपूर के मन में वैसे सिंप्लिसिटी को लेकर प्यार अभी भी कम नहीं हुआ है। वह अभी भी ऐसे सूट में दिखती हैं, जो सिंपल होते हैं। हालांकि, पहले और अब के मुकाबले अंतर यह है कि शादी के बाद के उनके सूट सिंपल भले ही हों, लेकिन उस पर किया गया वर्क और कट्स व स्टिचिंग डिजाइनर होती है। कभी जींस और फुल स्लीव्स टॉप्स में ही ज्यादा दिखने वाली मीरा, अब तो बोल्ड नेकलाइन और थाई हाई स्लिट जैसी ड्रेसेस में नजर आती हैं। उनके शादी के बाद के अवतार को कोई देखे, तो यकीन ही नहीं होगा कि यह वही पुरानी सिंपल मीरा राजपूत है। इतना ही नहीं कभी मिकी माउस प्रिंट वाली मीरा अब तो शर्ट भी पहनती हैं, तो उसे भी ऐसे स्टाइल करती हैं कि लुक सेक्सी लगने लगता है। इस बात को आप खुद भी तस्वीर में देख सकते हैं। पार्टी में भी पहले शॉर्ट्स और टी-शर्ट में जाने वाली मीरा राजपूत, शादी के बाद दोस्तों के साथ हैंगआउट करने जाती हैं,तो उस दौरान भी लाखों की डिजाइनर ड्रेस पहनी नजर आ जाती हैं।
No comments:
Post a Comment