
46 की उम्र में भी 26 साल की नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस () आज भी अपने करियर के शुरूआती दौर जैसी ही दिखाई देती हैं, या यूं कहें कि बढ़ती उम्र को रोकने का नुस्खा सिर्फ मलाइका के पास है। वीजे-टर्न-एक्ट्रेस बनने तक मलाइका अरोड़ा ने यूं तो अपने ड्रेसिंग स्टाइल में कई बदलाव किए, लेकिन बॉडी-हगिंग सिल्हूट्स के लिए उनकी वॉर्डरोब में एक खास जगह है। ऐसे में बात चाहे के साथ डिनर डेट की हो या फिर रेड कार्पेट पर उन्हें वाहवाही लूटनी हो, मलाइका का स्टाइल हर बार देखने लायक होता है। इस बात को भी नाकारा नहीं जा सकता कि जब से मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर का हाथ क्या थामा, तब से जहां देखो वहां चर्चा बस इसी लवबर्ड्स की है। हालांकि, कई लोगों को उनके काम और निजी जिंदगी में खासी दिलचस्पी रही है, लेकिन हमारा तो पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर है, जिसने एक बार हमें फिर सोचने पर मजबूर कर दिया। जी हां, बीते दिनों मलाइका अरोड़ा की फोटोज को स्क्रॉल करते हुए हमारे हाथ एक ऐसी तस्वीर लगी जिसे देखने के बाद एक ही ख्याल आया कि इतनी फैशनेबल होने के बाद भी मलाइका आखिरकार ऐसे भद्दे कपड़े पहनने पर क्यों मजबूर हो जाती हैं। अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में बने रहने वाली मलाइका कुछ दिनों पहले सिटी आउटिंग के लिए ज़ारा की एक ओवरसाइज़ शर्ट ड्रेस में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने रेड बूट्स के साथ स्टाइल किया था। यही नहीं, इस ड्रेसिंग स्टाइल को अपनाते हुए मलाइका ने प्रिंट-ऑन-प्रिंट प्रवृत्ति पर भी हाथ आजमाया और एनिमल प्रिंट वाले जूते के साथ धारीदार वाइट एंड ब्लैक शर्ट को पहनने का मन बनाया। हालांकि, फिटनेस फ्रीक (मलाइका अरोड़ा) ने अपने इस लुक को सिंपल रखते हुए बालों को उसे मेसी बन में स्टाइल किया था। लेकिन उनके फैंस को उनका यूं कमीज पहनना बिल्कुल पसंद नहीं आया। जैसे ही मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाने लगीं, वैसे ही जनता की आंखों में उनका यह स्टाइल चुभने लगा। कुछ लोगों ने जहां उनके इस ड्रेसिंग स्टाइल को फूहड़ बताया, तो कुछ ने मलाइका पर सीधा निशाना साधते हुए अर्जुन कपूर के कपड़े पहनने तक के कमेंट्स कर दिए। खैर, मलाइका के इस लुक को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अभिनेत्री अब तक के सबसे खराब लुक में नजर आ रही थीं। जिस तरह से उन्होंने अपने लुक को स्टाइल किया था उसे देखकर ट्रोलर्स का भड़कना लाजमी है। वैसे आपका मलाइका की इस ड्रेसिंग के बारे में क्या विचार हैं? क्या आपको उनका यह लुक पसंद आया? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment